विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपने शानदार फॉर्म का परिचय दिया। रन चेज के दबाव भरे मुकाबले में कोहली का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने संयम और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाया। शुरुआती ओवरों में विकेट गिरने के बावजूद कोहली क्रीज पर डटे रहे और एक-एक रन जोड़ते हुए पारी को मजबूती दी। इसके बाद उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में आकर्षक चौकों और दमदार छक्कों से रनगति तेज कर दी।
कोहली की इस शतकीय पारी में क्लासिकल कवर ड्राइव, सटीक प्लेसमेंट और शानदार फिटनेस की झलक साफ नजर आई। उन्होंने न सिर्फ रन चेज को आसान बनाया, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए एक आदर्श पारी भी खेली। उनके शतक के साथ ही टीम ने निर्धारित ओवरों से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली की यह पारी उनके अनुभव, आत्मविश्वास और बड़े मैचों के खिलाड़ी होने का एक और प्रमाण बन गई।
