शेफाली की आंधी में उड़ा श्रीलंका, भारत ने जीती T20 सीरीज़

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 8 विकेट से मात दी और पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त के साथ ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया। यह मुकाबला 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय टीम हर विभाग में श्रीलंका पर भारी नजर आई।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। गेंदबाज़ों ने सधी हुई लाइन और सटीक रणनीति के साथ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इस दौरान स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के WT20I में सबसे ज़्यादा विकेट (151) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब वह इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम करने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं।

 

श्रीलंका की खराब शुरुआत, 112 रन पर सिमटी पारी

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई महिला टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।

हसिनी परेरा ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए, लेकिन कप्तान चमारी अटापट्टू सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद हर्षिता समरविक्रमा भी महज 2 रन ही जोड़ सकीं।

मध्यक्रम में इमेषा दुलानी ने 32 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम के लिए सबसे अधिक योगदान दिया, जबकि कविशा दिलहारी ने 20 रन जोड़े। इसके बावजूद पूरी श्रीलंकाई टीम 112 रन ही बना सकी। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने चार विकेट लेकर सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन किया, वहीं दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाए।

 

 शेफाली वर्मा की विस्फोटक पारी, भारत की आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना के रूप में शुरुआती झटका लगा, जो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मैदान पर आईं शेफाली वर्मा ने मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया। उन्होंने पहले ही ओवर में 14 रन ठोककर अपने इरादे साफ कर दिए।

शेफाली ने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 42 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। उनकी इस विस्फोटक पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने संयम से खेलते हुए टीम को संभाले रखा। भारत ने यह मुकाबला बेहद आसानी से 13.2 ओवर में जीत लिया।

 

 भारत की अजेय बढ़त

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने न सिर्फ मुकाबला बल्कि सीरीज़ भी अपने नाम कर ली। गेंदबाज़ी में अनुशासन और बल्लेबाज़ी में आक्रामकता ने यह साबित कर दिया कि भारतीय महिला टीम इस समय बेहतरीन लय में है और किसी भी चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

यह जीत भारत की मजबूत टीम गहराई और बेखौफ खेल की तस्वीर पेश करती है। शेफाली की तूफानी बल्लेबाज़ी और दीप्ति–रेणुका की धारदार गेंदबाज़ी ने श्रीलंका को हर मोर्चे पर पीछे छोड़ दिया और भारत को एक और यादगार सीरीज़ जीत दिलाई।

Related Post