शिवसेना ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस किया पुतला दहन

कोंडागांव, 25 दिसंबर 2025 | बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में गुरुवार को जिला मुख्यालय कोंडागांव में शिवसेना द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम शिवसेना के संभागीय अध्यक्ष राज गावड़े के नेतृत्व में पुराना रेस्ट हाउस कोंडागांव में आयोजित किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने बैठक कर घटना की कड़ी निंदा की।

Uploaded Image

सभा को संबोधित करते हुए संभागीय अध्यक्ष राज गावड़े ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। हाल ही में एक हिंदू युवक को जलाकर निर्मम हत्या किए जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है और मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और दोषियों के खिलाफ सख्त अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की जाए।

Uploaded Image

इसके पश्चात शिवसेना कार्यकर्ता बांग्लादेशी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला लेकर बस स्टैंड कोंडागांव पहुंचे, जहां पुतला दहन कर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुतला दहन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

Uploaded Image

इस दौरान शिवसेना जिला उपाध्यक्ष गणेश मानिकपुरी, कुशल सिंह गावड़े, शिवसेना कामगार दीपक बंधय्या, युवा सचिव राजेश्वर नेताम, मोनू मंडावी, युवा सेना जिलाध्यक्ष संजय खान, सनत सोरी, जिला सचिव संजय बंजारे, युवा सचिव दीपक ठाकुर सहित लगभग 15 शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post