बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बार फिर हिंसक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के एक व्यस्त इलाके में स्थित फ्लाईओवर से अज्ञात बदमाशों द्वारा पेट्रोल बम फेंके जाने से जोरदार धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक हुए विस्फोट से सड़क पर चल रहे वाहनों और राहगीरों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह घटना सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दी गई। हालांकि, हमलावरों की पहचान और हमले के पीछे के मकसद को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
