पीएम मोदी को ओमान का दूसरा सर्वोच्च सम्मान, भारत-ओमान ने ऐतिहासिक ट्रेड एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

पीएम मोदी को ओमान का दूसरा सर्वोच्च सम्मान, भारत-ओमान ने ऐतिहासिक ट्रेड एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

 

मस्कट। भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को नई ऊंचाई मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया। यह सम्मान दोनों देशों के मजबूत कूटनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है।

 

सम्मान समारोह से पहले प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान हैथम के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें आपसी सहयोग को और विस्तार देने पर सहमति बनी। इस दौरान भारत और ओमान के बीच व्यापार समझौते (ट्रेड एग्रीमेंट) पर भी आधिकारिक तौर पर हस्ताक्षर किए गए।

 

इस समझौते से भारत के कई प्रमुख सेक्टर्स को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। खासतौर पर टेक्सटाइल, फुटवियर, ऑटोमोबाइल, जेम्स एंड ज्वैलरी, रिन्युएबल एनर्जी और ऑटो कंपोनेंट्स क्षेत्रों में व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इस व्यापक आर्थिक साझेदारी पर दोनों देशों के बीच बातचीत नवंबर 2023 में शुरू हुई थी।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ओमान के बीच होने वाला व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) आने वाले कई दशकों तक दोनों देशों के संबंधों की दिशा तय करेगा। उन्होंने इसे भारत और ओमान के साझा भविष्य का स्पष्ट खाका बताया।

 

भारत-ओमान बिजनेस समिट को किया संबोधित

 

प्रधानमंत्री मोदी ने मस्कट में आयोजित भारत-ओमान बिजनेस समिट को भी संबोधित किया। उन्होंने दोनों देशों के ऐतिहासिक और भरोसेमंद रिश्तों की सराहना करते हुए उद्योग जगत से सहयोग बढ़ाने की अपील की।

 

पीएम मोदी ने स्टार्टअप्स और निवेशकों को भारत में निवेश करने, नए प्रयोग करने और भारत-ओमान की साझेदारी को मजबूत करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा—

“आज हम एक ऐसा ऐतिहासिक फैसला ले रहे हैं, जिसकी गूंज आने वाले कई दशकों तक सुनाई देगी। व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता यानी सीईपीए 21वीं सदी में हमें नया भरोसा और नई ऊर्जा देगा। यह हमारे साझा भविष्य का खाका है। इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, निवेश को नया आत्मविश्वास मिलेगा और हर क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खुलेंगे।”

Related Post