कोण्डागांव की बेटी मुस्कान शर्मा ने बढ़ाया जिले का मान, BSF की 44 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी कर लौटीं घर, हुआ भव्य स्वागत

कोण्डागांव, 31 दिसंबर 2025 | जिले के लिए गौरव का विषय बनते हुए कोण्डागांव की बेटी मुस्कान शर्मा, पिता संजय शर्मा, ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 44 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित BSF प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बुधवार को जब वे अपने निवास कोण्डागांव लौटीं, तो नगरवासियों और परिजनों ने उनका ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।

 

SSC GD के माध्यम से चयनित मुस्कान शर्मा के स्वागत के लिए पहले रायपुर नाका में भी लोगों की भीड़ उमड़ी, जहां देश सेवा के लिए चयनित इस बेटी का उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया गया। पूरे नगर में खुशी और गर्व का माहौल देखने को मिला।

 

गौरतलब है कि मुस्कान शर्मा पहले से ही एक उत्कृष्ट खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने जिला एवं विभिन्न स्तरों पर कई पदक जीतकर कोण्डागांव का नाम रोशन किया है। अब वे भारतीय सीमा सुरक्षा बल में शामिल होकर देश सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करने जा रही हैं।

 

44 सप्ताह की कठोर ट्रेनिंग के बाद घर लौटने पर मुस्कान ने अपने परिवार, प्रशिक्षकों और जिले के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी के सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम है। प्रशिक्षण उपरांत वे शीघ्र ही BSF हेडक्वार्टर में जॉइन करेंगी।

 

कोण्डागांव जिले की इस होनहार बेटी की उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है, और युवाओं के लिए मुस्कान शर्मा आज प्रेरणा का प्रतीक बनकर सामने आई हैं।

Related Post