कोरबा में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन जारी, 23 जनवरी तक दावा-आपत्ति का मौका

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 को किया गया है। इस संबंध में विधानसभा क्षेत्र रामपुर एवं कटघोरा के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) द्वारा राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आवश्यक जानकारी साझा की गई।

जिले में मतदान केंद्रों की स्थिति

युक्तियुक्तकरण के पश्चात कोरबा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या इस प्रकार है—

विधानसभा 20 रामपुर – 306 मतदान केंद्र

विधानसभा 21 कोरबा – 299 मतदान केंद्र

विधानसभा 22 कटघोरा – 283 मतदान केंद्र

विधानसभा 23 पाली-तानाखार – 323 मतदान केंद्र

कुल मतदाता संख्या

23 दिसम्बर 2025 की स्थिति में जिले में कुल 8 लाख 17 हजार 410 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें रामपुर में 2,05,293, कोरबा में 2,05,856, कटघोरा में 1,91,194 तथा पाली-तानाखार में 2,15,067 मतदाता शामिल हैं।

दावा-आपत्ति की अवधि घोषित

प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन के लिए 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 14 फरवरी 2026 तक किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

ऑनलाइन उपलब्ध साप्ताहिक जानकारी

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावा-आपत्तियों की साप्ताहिक जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर आमजन के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। विधानसभा क्षेत्र रामपुर, कोरबा, कटघोरा एवं पाली-तानाखार की प्रारूप 9, 10, 11, 11ए एवं 11बी की सूचियां 29 दिसम्बर 2025 तक की स्थिति में जिला कोरबा की वेबसाइट korba.gov.in के निर्वाचन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई हैं।

प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में अपनी मतदाता प्रविष्टियों की जांच कर आवश्यक सुधार कराएं, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Related Post