कोंडागांव के अटल परिसर का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण

कोण्डागांव, 25 दिसंबर 2025। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को कोंडागांव नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बंधा तालाब गार्डन के पास 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित अटल परिसर का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन विभाग के भारसाधक मंत्री सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी वर्चुअली जुड़े रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 115 नगरीय निकायों में निर्मित अटल परिसरों का एक साथ लोकार्पण किया गया।

Uploaded Image

कोंडागांव में आयोजित स्थानीय लोकार्पण कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा कि अटल जी सादगी, विनम्रता और ओजस्वी वक्तृत्व के प्रतीक थे। उनके नेतृत्व में सड़क, पुल-पुलिया सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश के विकास को नई दिशा मिली। पोखरण परमाणु परीक्षण के माध्यम से उन्होंने भारत को वैश्विक स्तर पर सशक्त पहचान दिलाई।

Uploaded Image

नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ, जिससे वर्षों पुरानी जनआकांक्षाएं पूरी हुईं। कार्यक्रम को मनोज जैन एवं दीपेश अरोरा ने भी संबोधित किया।

 

सुशासन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से नगरवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं राशन कार्ड से संबंधित शिविर लगाकर आवेदन भी प्राप्त किए गए।

 

इस अवसर पर कुलवंत चहल, जितेन्द्र सुराना, हरेंद्र यादव, जैनेन्द्र ठाकुर, संतोष पात्रे, विकास दुआ, समस्त पार्षदगण, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन जयंत सिन्हा, एसडीएम अजय उरांव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Related Post